संतकबीरनगर, एजेंसी। एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने योगी सरकार पर जमकर हमला करते हुए कहा कि उनकी आवाज दबाने के लिए उन पर गोलियां बरसाई गईं पर वह बच गए। कहा कि वह अपनी कौम के हित में उनकी आवाज बनकर लोकसभा में लड़ते रहे हैं। जब तक जिंदा रहेंगे, आगे भी लड़ते रहेंगे। आवैसी रविवार को खलीलाबाद से प्रत्याशी व पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ड़ अयूब के समर्थन में सेमरियावां के बुनकर बाहुल्य क्षेत्र बिगरामीर में आयोजित जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे।
ओवैसी ने कहा कि विधानसभा चुनाव में गरीबों-मजलूमों की आवाज को उठाने वाले का चुनाव करें। ऐसे आदमी को अपना प्रतिनिधि बनाकर भेजें, जो आपकी आवाज विधानसभा में उठाए, जिसके समक्ष अपनी समस्या आसानी से रख सकें। कहा कि संविधान की भावना के विपरीत बनाए गए कानून तीन तलाक, सीएए और एनआरसी का उन्होंने विरोध किया। उनकी आवाज दबाने के लिए गोलियां बरसाई गईं। सपा बसपा के लोग कौम के नाम पर राजनीति करने आ गए हैं। ये दौलत के बल पर आपकी आवाज दबाना चाहते हैं।
ओवैसी ने कहा कि आपने साथ दिया तो हम 2024 में भी सभी की नींद हराम करेंगे। सपा-बसपा पर भी करारा तंज किया। जनसभा में पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ड़ अयूब ने कहा कि वोट बंटने न दें। बसपा को दिया गया वोट बीजेपी में जाएगा। हमें मौका दें। सपा की सरकार मुफ्त में नहीं बनने देंगे। भागीदारी लेकर रहेंगे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share