जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : विकल्प वेलफेयर सोसायटी की ओर से सड़क पर घूम रहे बेसहारा गोवंश को हरा चारा खिलाया गया। इस दौरान सोसायटी के सदस्यों ने शासन-प्रशासन से उनके संरक्षण की मांग की।
रविवार को सोसायटी के सदस्यों ने झंडा चौक, लालबत्ती चौक, बदरीनाथ मार्ग, आमपड़ाव एवं जौनपुर क्षेत्र में घूम रहे बेसहारा गोवंश को हरा चारा खिलाया। सोसायटी के सदस्यों ने कहा कि शासन-प्रशासन एवं विभिन्न संगठनों द्वारा गोवंश के संरक्षण को लेकर काम करने की बड़े-बड़े दावे किये जाते हैं, लेकिन धरातल में स्थिति कुछ और ही है। यह बेसहारा पशु चारा, पानी को दर-दर भटकने को मजबूर हैं। दिनभर यह पशु सड़कों पर घूमते रहते हैं और वाहनों के कारण चोटिल होते रहते हैं। शासन-प्रशासन व विभिन्न संगठन सबकुछ देखने के बावजूद आंखे मूंदे रहते हैं। इस मौके पर सुशीला उनियाल, आशुतोष बौंठियाल, दिनेश रावत, आशुतोष बड़थ्वाल आदि मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share