जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : स्वच्छता एक्शन प्लान के तहत पब्लिक इंटर कॉलेज सुरखेत की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयं सेवियों ने विद्यालय परिसर में एनएसएस पार्क व उद्यान वाटिका में स्वच्छता अभियान चलाया और सौंदर्यीकरण का कार्य किया।
रविवार को स्वयं सेवियों ने विद्यालय परिसर में बने स्वामी विवेकानंद राष्ट्रीय सेवा योजना पार्क में ज्यामितीय कलाकृतियों के रूप में फुलवारियां बनाकर उनका रंग रोगन किया। साथ ही स्वयं सेवियों की एक टीम ने विभिन्न प्रजाति के फलदार पेड़ों के चारों ओर थाला निर्माण करके चूना लगाकर उनका सौंदर्यीकरण कार्य किया। विद्यालय के गणित प्रवक्ता व एनएसएस के गढ़वाल मंडल प्रभारी पुष्कर सिंह नेगी ने बताया कि युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पब्लिक इंटर कॉलेज को स्वच्छता एक्शन प्लान के तहत विभिन्न स्वच्छता गतिविधियों के आयोजन के लिए चयनित किया है। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी सतीश चंद्र शाह, प्रफुल्ल राणा, अरूण नेगी, शिवम सिंह, मोहित, रौनक, रोहित कुमार, अवनीश, आकाश, नेहा, शिवानी, साक्षी, निकिता, वर्षा आदि मौजूद रहे।