बागेश्वर। बागेश्वर में ग्रामीणों ने षिकायत पर राजस्व उप निरीक्षक आरसी आर्या ने ढूंगा में चल रही खान का निरीक्षण किया तो वहां पर काफी कमियां पाई गई। कौशल्या नदी में मलबा पाया तो कई स्थान पर खान क्षेत्र से बाहर खनन करना पाया गया। राजस्व उपनिरीक्षक ने कहा है कि रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी। जिसके बाद ही कार्रवाई की जाएगी। ढूंगापाटली के ग्रामीण व ग्राम प्रधान लंबे समय से ढूंगा में रात में जेसीबी चलाने व कौशल्या नदी को प्रदूषित करने की शिकायत कर रहे थे। जिस
पर उपजिलाधिकारी व खान विभाग के अधिकारियों के निर्देश पर राजस्व उपनिरीक्षक आरसी आर्या व खान विभाग के कर्मचारियों ने खान का निरीक्षण या। ग्रामीणों ने कहा कि खान मालिक रात तक जेसीबी चला रहे हैं जिससे उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं जांच टीम ने पाया कि शल्या नदी में भारी मात्रा में मलबा डाला गया है, जिससे नदी प्रदूषित हो रही है। इसके अलावा खान क्षेत्र में अन्य कमियां पाई गई। वहीं जांच दल समक्ष ग्रामीणों व खान मालिक के बीच समझौता हुआ कि वह नदी में डाला गया मलबा हटाएगा तथा सायंकाल के बाद जेसीबी नहीं चलाएगा। इधर उपनिरीक्षक ने बताया कि वह जांच रिपोर्ट को उच्चाधिकारियों को सौंपेंगे इसके बाद उनके स्तर से ही कार्रवाई होगी।