हरिद्वार। हरिद्वार में हरकी पैड़ी के निकट शुक्रवार रात को हुई चुनावी बहस ने विवाद का रूप ले लिया। शनिवार को यूकेडी के बैनर तले हरकी पैड़ी चौकी पर प्रदर्शन कर पर्वतीय समाज लोगों के खिलाफ अभद्र टिपण्णी करने वाले की गिरफ्तारी की मांग की। यूकेडी के जिलाध्यक्ष की तहरीर पर हरकी पैड़ी के ही एक दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। राज्य में 14 फरवरी को मतदान होने के बाद चुनावी समीक्षा हर तरफ होती देखी जा रही है। राजनीतिक पार्टी से जुड़ा हर व्यक्ति अपने प्रत्याशी के जीतने का दावा कर रहा है। जबकि इस दौरान कार्यकर्ता आपस में उलझ भी जा रहे हैं। शुक्रवार रात हरकी पैड़ी के निकट चुनावी चर्चा के दौरान आपस में बहस हो गई। यूकेडी के जिला उपाध्यक्ष का आरोप है कि इस दौरान एक दुकानदार ने पर्वतीय समाज के लोगों के खिलाफ अभद्र टिपण्णी की। राज्य आंदोलनकारियों के विषय में भी गलत भाषा का प्रयोग किया। जिससे खफा यूकेडी के कार्यकर्ताओं ने हरकी पैड़ी चौकी के बाहर धरना प्रदर्शन कर उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार करने की मांग की। जबकि हरिद्वार कोतवाली प्रभारी ने बताया कि प्राप्त तहरीर के आधार पर उक्त व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। धरना देने वालों में गोकुल सिंह रावत, उदयराम सेमवाल, सरिता पुरोहित, बृजबीर चौधरी, रविंद्र वशिष्ठ, यूएस मलिक, तरुण जोशी, प्रदीप उपाध्याय, सुरेंद्र उपाध्याय, आदेश मारवाड़ी, सुमित, दीपक गोनियाल, सुरेंद्र सिंह रावत, तरुण व्यास, दीपक पांडेय, अजय नेगी, आशीष रावत मौजूद रहे।