हरिद्वार। उत्तराखण्ड क्रांतिदल के महानगर अध्यक्ष गोकुल सिंह रावत ने एक रेस्टोरेंट संचालक पर राज्य आंदोलन के दौरान हुए रामपुर तिराहा कांड को लेकर राज्य आदंोलनकारियों पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए हरकी पैड़ी पुलिस चौकी में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस को दी तहरीर में गोकुल रावत ने ने रेस्टोरेंट संचालक पर आंदोलन में शामिल महिलाओं के प्रति भी अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाया है। गोकुल रावत ने पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि हरकी पैड़ी के समीप रेस्टोरेंट चलाने वाले रेस्टारेंट संचालक ने उनके साथ अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए गाली गलौच व अभद्रता की साथ ही राज्य आंदोलनकारियों का भी अपमान किया। इस दौरान सुमित अरोड़ा, मयंक मूर्ति भट्ट, सर्वेश्वर मूर्ति भट्ट, रिंकी अरोड़ा, दीपक गोनियाल, आदेश मारवाड़ी, सरिता पुरोहित सहित कई लोग मौजूद रहे।