जयन्त प्रतिनिधि
पौड़ी। जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ0 विजय कुमार जोगदंडे ने शनिवार को दो किमी पैदल चलकर निर्माणाधीन पंचायत भवन जाख का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि पंचायत भवन को बजट के अनुसार भव्य रूप देना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देशित किया कि पंचायत भवन का बैठक कक्ष बड़ा बनाये, जिससे बैठक में आने वाले लोगों को समुचित व्यवस्था मिल सकेगी। इस दौरान उन्होंने राजकीय प्राथमिक विद्यालय जाख का निरीक्षण भी किया। उन्होंने खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि स्कूल की मरम्मत हेतु जीपीडीपी में प्लान तैयार करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी डॉ0 जोगदंडे ने निर्माणाधीन पंचायत भवन का निरीक्षण कर सम्बंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि गंभीरता के साथ कार्य करना सुनिश्चित करें। इस दौरान उन्होंने कहा कि पंचायत भवन में खिड़की, दरवाजे बेहतर लगाएं। उन्होंने ग्राम प्रधान को कहा कि नियमित रूप से निर्माणाधीन पंचायत भवन का अवलोकन करते रहें। इसके अलावा उन्होंने राजकीय प्राथमिक विद्यालय जाख का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि विद्यालय की मरमत हेतु जीपीडीपी में प्लान तैयार कर सामिल करें। जिससे समय पर विद्यालय का सुधारीकरण किया जा सकेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि गांव की खाली जमीन पर फलदार के पौधे लगाएं।
इस अवसर पर तहसीलदार जसबीर सिंह, खण्ड विकास अधिकारी दिनेश पंत, सहायक भूलेख अधिकारी पूरण सिंह रावत, राजस्व उप निरीक्षक प्रमोद पुंडीर, एडीपीआरो नितिन नौटियाल सहित अन्य उपस्थित थे।