कानूनगो व पटवारी के पास डाटा डायरी नहीं होने पर जताई नाराजगी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने स्वामित्व योजना के अंतर्गत विकासखंड खिर्सू में ग्वाड़ व मूसोली गांव का ड्रोन सर्वे तथा पटवारी चौकी चलणस्यूं खिर्सू का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि सर्वे के बाद रिपोर्ट प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने खंड विकास अधिकारी से सम्बंधित गांवों के परिवारों की जानकारी भी ली। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि ड्रोन सर्वे के बाद नक्शा तैयार कर उसे सर्वे ऑफ इंडिया को जल्द प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। इसके अलावा पटवारी चौकी का निरीक्षण के दौरान कानूनगों व पटवारी के पास डेटा डायरी न होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने तहसीलदार को निर्देशित किया कि सभी पटवारियों को अवगत कराएं कि एक सप्ताह के भीतर डेटा डायरी तैयार करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी डॉ. जोगदंडे ने कंप्यूटर के माध्यम से ड्रोन सर्वे का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि सर्वे का नक्शा तैयार कर सर्वे ऑफ इंडिया को प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। जिससे वहां से समय पर लोगों का स्वामित्व कार्ड बन सकेगा। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारी से विकास खंड क्षेत्र के अंतर्गत हुए ड्रोन सर्वे की जानकारी भी ली। कहा की जो क्षेत्र सर्वे से वंचित रह गए हैं वहाँ जल्द ड्रोन सर्वे करना सुनिश्चित करें। इस दौरान उन्होंने चलणस्यूं-1 पटवारी चौकी खिर्सू में खसरा पंजिका, खतौनी, दाखा, भूमि आवंटन सहित अन्य पंजिकाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने कानूनगो को निर्देशित किया कि अपने- अपने पटवारी क्षेत्र के पंजिकाओं का निरीक्षण समय-समय पर करना सुनिश्चित। इस दौरान उन्होंने खतौनी पंजिका का निरीक्षण कर निर्देशित किया कि जल्द खतौनी का कार्य प्रारंभ करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कानूनगो व पटवारियों को निर्देशित किया कि अपने निरीक्षण पंजिका तैयार करें। साथ ही उन्होंने उपजिलाधिकारी श्रीनगर को निर्देशित किया कि कानूनगो व पटवारियों की निरीक्षण पंजिका का समय-समय पर अवलोकन करें। उन्होंने खतौनी में दर्ज लोगों के नाम की जानकारी भी ली। उन्होंने तहसीलदार श्रीनगर को निर्देशित किया कि इस हफ्ते पटवारी चौकियों का निरीक्षण करें। उन्होंने कानूनगो को निर्देशित किया कि पटवारी चौकी खिर्सू का बोर्ड सार्वजनिक स्थान पर लगाएं, जिससे लोगों को चौकी की जानकारी मिल सकेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि चौकी में पेंट, मरमत तथा चौकी के चारो ओर तारबाड़ करने हेतु डीपीआर तैयार करें। जिससे जल्द कार्य प्रारम्भ हो सकेगा। इस दौरान उन्होंने पुरानी पटवारी चौकी का निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी श्रीनगर अजयबीर सिंग, तहसीलदार यशवीर सिंह, खंड विकास अधिकारी दिनेश पंत, राजस्व निरीक्षक सुरेश उनियाल, एडीपीआरो नितिन नौटियाल, राजस्व उप निरीक्षक प्रमोद पुंडीर, विकास पंवार सहित अन्य उपस्थित थे।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share