जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : पुलिस ने बिना नंबर प्लेट की मोटर साइकिल से 120 लीटर कच्ची शराब बरामद की है। दरअसल, दो तस्कर बाइक से उक्त कच्ची शराब की तस्करी कर रहे थे, लेकिन पुलिस को देखते ही वह बाइक छोड़कर भाग गए। पुलिस ने मोटर साइकिल को सीज कर दिया है और अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार लक्ष्मणझूला पुलिस शुक्रवार रात को पिडकुल टावर बैंड चौकी चीला के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक बिना नंबर प्लेट की बाइक पर दो लोग आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो वह बाइक छोड़कर भाग गए।