नई टिहरी। गजा तहसील के ग्राम गौसारी में दो गुलदारों के एक साथ दिखाई देने से ग्रामीणों में दहशत बनी है। ग्रामीणों ने गजा तहसीलदार के माध्यम से डीएफओ टिहरी को ज्ञापन भेजकर गुलदारों को पकड़ने के लिये पिंजड़ा लगाने की मांग की है। गौसारी गांव के समीप दो गुलदारों के एक साथ देखे जाने से ग्रामीणों के साथ क्षेत्र में दहशत का माहौल है। गौसारी गांव के पूर्व प्रधान मान सिंह चौहान ने बताया कि बीते बुधवार सांय करीब साढ़े छह बजे कुछ ग्रामीण गजा कस्बे से अपने घर लौट रहे थे, कि तभी उन्होंने सड़क पर दो गुलदारों को एक साथ दिखाई दिये। ग्रामीणों के शोरगुल मचाने के बाद गुलदार जंगल की ओर चले गये, लेकिन गुलदारों के दिखाई देने से लोगों में भारी दहशत है। गुलदारों के डर के कारण ग्रामीण महिलाएं जंगल में पुशुओं के लिये चार पत्ती, लकड़ी तथा बैलों और बकरियों को चुगाने नहीं ले जा पा रहें हैं। ग्रामीणों ने क्षेत्र वन विभाग के अधिकारियों से गुलदारों को पकड़ने के लिये गौसारी गांव के पास पिंजरा लगाने की मांग है। पूर्व प्रधान बताया कि बीते दिनों गुलदार ने क्षेत्र के बेरनी गांव में एक वृद्घा महिला देवकी देवी तथा पसर गांव के अधेड़ राजेंद्र सिंह को मार डाला था। जिसके बाद पसर गांव में शूटरों को तैनात कर दिये गये थे, बीते मंगलवार दोपहर को शूटरों ने पसर गांव के समीप गुलदार को मार दिया था। बताया इस संबंध में गजा तहसीलदार रेनू सैनी को भी अवगत करवाया गया है। ज्ञापन देने वालों में प्रीती देवी, सीता देवी, उषा देवी, रंजना देवी, बचनी देवी, मकानी देवी, विमला, तारा देवी सरोज देवी, कौलदेई आदि मौजूद थे।