जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर : हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के नव नियुक्त अधिष्ठाता छात्र कल्याण (डीएसडब्ल्यू) प्रो. एमएस नेगी की संस्तुति एवं कुलपति के अनुमोदन के उपरांत विवि के नए डीएसडब्ल्यू बोर्ड का गठन कर दिया गया है। कुलसचिव की ओर से जारी आदेश के अनुसार 14 संकाय सदस्यों को सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण की जिम्मेदारी सौंपी गई है। विवि के अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. एमएस नेगी ने बताया कि बिड़ला परिसर में अधिष्ठाता छात्र कल्याण बोर्ड में 14 शिक्षकों को सहायह अधिष्ठाता छात्र कल्याण बनाया गया है। जिनमें प्रो. आरएस पांडेय, डा. पूजा सकलानी, डा.ममता आर्य, डा.आशुतोष गुप्त, डा. वरूण बर्थवाल, डा. घनश्याम ठाकुर, डा.अरूण शेखर बहुगुणा, डा.रमेश चंद्र सिंह राणा, डा.महेंद्र बाबू, डा. जितेंद्र बुटोला, डा. शुभ्रा काला, डा. हीरा लाल यादव, डा. नागेंद्र सिंह रावत, सुश्री कुजांग अंगमो शामिल हैं। प्रो. नेगी ने कहा कि शीघ्र ही डीएसडब्ल्यू बोर्ड में शामिल शिक्षकों को अलग-अलग जिम्मेदारी भी सौंपी जाएगी।