जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : आम आदमी पार्टी के कोटद्वार विधानसभा सीट से प्रत्याषी अरविन्द वर्मा ने कहा कि भाजपा की पोल खुलती जा रही है। भाजपा के राज में ऋषिकेश एम्स में उत्तराखंड के लोगों को नौकरी न देकर राजस्थान व अन्य राज्यों के लोगों को नियुक्त किया गया। प्रदेश का युवा रोजगार की मांग को लेकर सड़कों पर प्रदर्शन कर रहा है और भाजपा सरकार दूसरे राज्यों के लोगों को कमीशन लेकर नौकरी दे रही है।
शुक्रवार को प्रेस को जारी बयान में अरविंद वर्मा ने आरोप लगाया कि इस भर्ती घोटाले में ऋषिकेश एम्स के अधिकारियों के साथ भाजपा सरकार के सांसद एवं मंत्री और शासन के अधिकारी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने हजारों पदों पर विज्ञप्ति जारी की और युवाओं से आवेदन शुल्क के रूप में मोटा पैसा वसूला। इसके बावजूद युवाओं को नियुक्ति नहीं दी गई है। उन्होंने कहा कि उक्त घोटाले की सीबीआई जांच होनी चाहिए। यदि एक माह के अंदर केंद्र सरकार ने सीबीआई जांच के लिए संस्तुति नहीं दी तो आम आदमी पार्टी उच्च न्यायालय की शरण लेगी।