जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : क्षेत्राधिकारी सदर पौड़ी प्रेमलाल टम्टा ने शुक्रवार को थाना थलीसैण का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने वहां व्यवस्थाओं का जायजा लिया और लंबित मुकदमों के जल्द निस्तारण के निर्देश दिए।
उन्होंने थाना परिसर का भ्रमण करते हुए थाना परिसर में लंबित माल मुकदमाती वाहनों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। साथ ही थाना कार्यालयों में रखे अभिलेखों को चेक किया एवं शस्त्रागार, मालखाना, बैरिक, मेस, हवालात, कम्प्यूटर कक्ष, सीसीटीएनएस, सीसीटीवी कैमरे, कम्प्यूटर उपकरणों आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने थाने के मालगृह में मौजूद सरकारी सम्पत्ति एवं शस्त्र आदि का भौतिक सत्यापन किया। पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों से अस्लाह/कारतूस की जानकारी लेकर उनकी हैंडलिंग करवाइ। थाने पर आपदा प्रबंधन से संबंधित सामग्री का निरीक्षण कर उनकी उपयोगिता के बारे में बताया। थानाध्यक्ष थलीसैण को कार्मिकों का अनुशासन उच्च कोटि का बनाए रखने, बैरिकों व आवासीय परिसर को साफ-सुथरा रखने, सरकारी सम्पत्ति का रखरखाव व देखभाल ठीक रखने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने पुलिस कार्मिकों को जनता के साथ अच्छा व्यवहार करने के भी निर्देश दिए।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share