पदमपुर में आयोजित की गई उत्तराखंड क्रांति दल की बैठक
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वर। उत्तराखंड क्रांति दल ने भू-कानून सहित अन्य जनसमस्याओं को लेकर अपना संघर्ष जारी रखने का निर्णय लिया है। कहा कि प्रदेश में जिस दल की भी सरकार बनें, लेकिन उत्तराखंड क्रांतिदल जनसमस्या के लिए सदैव संघर्ष करती रहेगी।
गुरुवार को पदमपुर स्थित उक्रांद कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया। दल के विधानसभा प्रत्याशी रहे मुकेश रावत ने कहा कि उत्तराखंड राज्य गठन के लिए आंदोलनकारियों ने अपना सबकुछ न्यौछावर कर दिया था, लेकिन प्रदेश की सत्ता में बारी-बारी से आने वाली भाजपा व कांग्रेस ने सदैव जनता की समस्याओं को अनदेखा किया। दल के केंद्रीय महामंत्री महेंद्र सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश में भू-कानून व परिसीमन एक बड़ा मुद्दा है। उत्तराखंड क्रांति दल जन मुद्दों के लिए सदैव अपना संघर्ष जारी रखेगी। कहा कि राज्य गठन के 21 वर्ष बाद भी प्रदेश की जनता मूलभूत सुविधाओं को तरस रही है। स्वास्थ्य, शिक्ष व रोजगार के लिए पहाड़ों से लगातार पलायन होता जा रहा है। सत्ता में आने वाली भाजपा व कांग्रेस ने विकास के नाम पर केवल जनता को गुमराह करने का कार्य किया। जनता की मांग के बाद भी प्रदेश में भू-कानून लागू करने के लिए कोई सकारात्मकता नहीं दिखाई गई। यह सब सरकार की नाकामियों को दर्शाता है। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष गुलबा सिंह रावत, डॉ.शक्तिशैल कपरवाण, यतेंद्र भट्ट, पितृृशरण जोशी, हयात सिंह, हरीश द्विवेदी, प्रकाश बमराडा, सतेंद्र नेगी, राजेश रावत, विनय भट्ट, इकरामूदीन, राजू कश्यप, राकेश काला, संगीता गुसाईं, दुर्गा काला आदि मौजूद रहे।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share