जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जिले में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आने लगी है। यहां कुल एक्टिव केसों की संख्या 128 रह गई है। गुरुवार को जिले में कोरोना संक्रमण के 22 मामले सामने आए।
सीएमओ कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार दुगड्डा ब्लॉक में नौ, द्वारीखाल में एक, खिर्सू में दो, यमकेश्वर में चार मामले सामने आए। छह मामले अन्य स्थानों से जिले में आए हुए है। कोरोना के लगातार घटते मामलों को देखते हुए शासन-प्रशासन ने भी नाईट कफ्र्यू समाप्त कर दिया है।