जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : आर्य गिरधारीलाल महर्षि दयानंद ट्रस्ट की ओर से ट्रस्ट के संस्थापक निदेशक स्वर्गीय दर्शन लाल चौधरी की दूसरी पुण्यतिथि पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
पदमपुर सुखरौ में स्थित कार्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेन्द्र लाल आर्य ने कहा कि स्वर्गीय चौधरी वर्ष 1992 में सहायक विकास अधिकारी (कृषि) के पद से सेवानिवृत्त हुए। वर्ष 1995 में दुगड्डा विकास खंड के उतिरछा से क्षेत्र पंचायत सदस्य चुने गए। 2001 में उन्होंने आर्य गिरधारीलाल महर्षि दयानंद ट्रस्ट की स्थापना की और वह ट्रस्ट के संस्थापक निदेशक रहे। जिला संरक्षक भारतीय दलित साहित्य अकादमी, शैलशिल्पी विकास संगठन कोटद्वार, नवधान्य संस्था बल्ली, आर्य समाज ध्रुवपुर, गढ़वाल सर्वोदय मंडल पौड़ी, वरिष्ठ नागरिक संगठन कोटद्वार आदि संगठनों से जुड़कर समाजसेवा करते रहे। उनकी इन्हीं भावनाओं के चलते उन्हें विभिन्न सम्मानों से सम्मानित किया गया। जिनमें डॉ. आंबेडकर नेशनल फेलोशिप अवार्ड-2016, गिरधारीलाल आर्य स्मृति सम्मान- 2017, वरिष्ठ नागरिक सम्मान, आर्य समाज उदयरामपुर, स्वामी श्रद्धानन्द स्मृति सम्मान आदि प्रमुख हैं। इस मौके पर सतीश कुमार (सेवानिवृत्त तहसीलदार), कैप्टन पीएल खंतवाल, चक्रधर शर्मा ‘कमलेश’, विनोद कुमार आदि मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share