-वन विभाग ने मौके पर भेजी टीम, की जा रही मामले की जांच
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : लैंसडौन वन प्रभाग के अंतर्गत कोटद्वार रेंज में नाप खेत की आड़ में दर्जनों हरे पेड़ों पर आरियां चला दी गई हैं। आरोप है कि वन विभाग से इस संबंध में शिकायत की गई, लेकिन उसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। उधर, कोटद्वार रेंज के डिप्टी रेंजर प्रदीप उनियाल का कहना है कि उन्हें भी मामले में शिकायत मिली है। मौके पर जांच के लिए कर्मचारियों की टीम भेजी गई है, यदि शिकायत सही पाई जाती है तो आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
डिप्टी रेंजर प्रदीप उनियाल ने बताया कि कण्वाश्रम क्षेत्र के ईडा मल्ला व ईडा तल्ला गांव में 61 चीड़ के पेड़ों को काटने की अनुमति दी गई है। क्षेत्रीय निवासी पुष्कर सिंह का कहना है कि उक्त अनुमति की आड़ में साल व अन्य चीड़ के पेड़ों पर आरियां चला दी गई हैं। कई बार वन विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई, लेकिन वन विभाग के अधिकारियों ने लकड़ी तस्करों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। उधर, लैंसडौन वन प्रभाग के डीएफओ अमरीश कुमार का कहना है कि कोटद्वार रेंज में चीड़ के 30 पेड़ों को काटने की अनुमति पूर्व में दी गई थी। वहीं वर्तमान में भी कुछ चीड़ के पेड़ काटने की अनुमति दी गई है, लेकिन इसमें कोई भी पेड़ साल का नहीं है। अगर कहीं इस तरह अवैध तरीके से साल या चीड़ के पेड़ काटने का मामला प्रकाश में आता है या ग्रामीणों की ओर से शिकायत प्राप्त होती है तो आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।