नई दिल्ली, एजेंसी। केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के नेतृत्व वाले भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली में मुख्य चुनाव आयुक्त से की मुलाकात कर उस बयान पर संज्ञान लेने की गुहार लगाई जिसमें कहा गया था कि कोई हिंदू कभी पंजाब का सीएम नहीं बन सकता है। मुख्य चुनाव आयुक्त से शिकायत करने वाले केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि यह चुनाव को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश है। हमने इस बारे में शिकायत दर्ज कराई है।
दरअसल हाल में पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान एवं प्रचार कमेटी के प्रमुख सुनील जाखड़ ने पार्टी की वरिष्ठ नेता अंबिका सोनी पर हमला बोलते हुए कहा था कि अंबिका के एक बयान की वजह से ही कांग्रेस को उन्घ्हें पंजाब का सीएम बनाने का फैसला बदलना पड़ा था। मालूम हो कि कैप्टन अमरिंदर सिंह के मुख्घ्यमंत्री पद छोड़ने के बाद सुनील जाखड़ विधायकों की सीएम फेस के रूप में पहली पसंद बन गए थे।
सुनील जाखड़ ने सनसनीखेज जानकारी साझा करते हुए कहा था कि हाईकमान भी उनके पक्ष में था लेकिन अंबिका सोनी ने यह कहा था कि पंजाब में किसी सिख को ही राज्घ्य का मुख्घ्यमंत्री होना चाहिए। अंबिका सोनी के इस बयान ने सुनील जाखड़ को सीएम बनाए जाने की संभावनाओं को खत्घ्म कर दिया था।
निर्वाचन आयोग से इस मसले पर शिकायत करने वाले भाजपा प्रतिनिधिमंडल के नेता मुख्घ्तार अब्घ्बास नकवी ने कहा कि हाल ही में एक कांग्रेस नेता ने कहा कि एक हिंदू कभी पंजाब का सीएम नहीं बन सकता। कांग्रेस की यह मंशा चुनाव को सांप्रदायिक रंग देने की एक हैरान करने वाली कोशिश है। हमने इस बारे में निर्वाचन आयोग के समक्ष शिकायत दर्ज कराई है।
भाजपा के पंजाब चुनाव प्रभारी गजेंद्र शेखावत ने इस मसले पर कांग्रेस पर करारा हमला बोला था। शेखावत ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि सुनील जाखड़ ने सक्रिय राजनीति को इसलिए छोड़ने का फैसला किया क्योंकि वह हिंदू थे। वरिष्घ्ठ नेता सुनील जाखड़ को कांग्रेस ने केवल इसलिए मुख्यमंत्री नहीं बनाया क्योंकि वह एक हिंदू थे। गजेंद्र शेखावत ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से तुष्टिकरण की सियासत करती रही है। आज दुनिया के सामने कांग्रेस की असलियत बेनकाब हो चुकी है।