देहरादून। उत्तराखंड में सभी 70 विधानसभा सीट के लिए मतदान जारी है, जहां शाम पांच बजे तक 59़37 फीसदी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं। प्रदेश के निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, सुबह आठ बजे मतदान शुरू होने के बाद 13 जिलों में शाम पांच बजे तक 59़37 फीसदी लोग अपने मत डाल चुके हैं। प्रदेश में मतदान का समय छह बजे तक है।
शाम पांच बजे तक सर्वाधिक 67़58 फीसदी मतदान हरिद्वार जिले में दर्ज किया गया जबकि उत्तरकाशी जिले में 65़55 फीसदी, उधमसिंह नगर जिले में 65़13 फीसदी और नैनीताल में 63़12 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया। मतदान का सबसे कम प्रतिशत अल्मोड़ा में 50़65 प्रतिशत रहा।
प्रदेश में मतदान के लिए बनाए गए सभी 8624 मतदान केंद्रों पर सुबह से ही कतारें देखी जा रही हैं तथा दिन चढ़ने के साथ ही मतदाताओं की संख्या में और बढोतरी हुई। कपकोट विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र में 100 वर्षीय नारायण सिंह कपकोटी ने भी मतदान किया जहां जिला प्रशासन ने शल ओढ़ाकर उन्हें सम्मानित किया।
इसके अलावा, कई मतदान केंद्रों पर गर्भवती स्त्रियां और दिव्यांगजन डोली में बैठकर मतदान के लिए पहुंचे। उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और रमेश पोखरियाल निशंक तथा आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार कर्नल (सेवानिवृत्त) अजय कोठियाल, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, योग गुरु रामदेव आदि प्रमुख लोग सबसे पहले मतदान करने वालों में शामिल रहे।
खटीमा से लगातार तीसरी बार जीतने का प्रयास कर रहे धामी के साथ उनके निर्वाचन क्षेत्र के तराई नगला मतदान केंद्र पर उनकी पत्नी गीता और मां विशना देवी भी मत डालने पहुंचीं। मतदान केंद्र से बाहर आने के बाद अपनी उंगली पर लगी स्याही दिखाते हुए मुख्यमंत्री ने प्रदेश की जनता से लोकतंत्र के पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की। पुलिस ने बताया कि प्रदेश में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है और कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share