-कोटद्वार विधानसभा ने वोटिंग के मामले में लगातार बना रखी है बढ़त, अभी तक 49. 41 प्रतिशत लोगों ने किया वोट
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : विधानसभा चुनाव को लेकर जनपद गढ़वाल में मतदान जारी है। पिछले सात घंटों में जनपद की छह विधानसभा सीटों पर 43.94 प्रतिशत लोगों ने किया वोट किया है। वोटिंग के मामले में कोटद्वार विधानसभा लगातार बढ़त बनाए हुए है। यहां तीन बजे तक 49. 41 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया। जबकि चौबट्टाखाल विधानसभा वोटिंग के मामले में लगातार पीछे है। यहां तीन बजे तक 36.55 प्रतिशत लोगों ने ही वोट किया है। यमकेश्वर विधानसभा में अभी तक 43.89 प्रतिशत, पौड़ी विधानसभा में 42.07, श्रीनगर विधानसभा में 48.00 व लैंसडौन विधानसभा में 41.35 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया है। उधर, शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराने को लेकर हर पोलिंग बूथ पर पुलिस कर्मी तैनात हैं और जिला निर्वाचन अधिकारी समेत एसएसपी भी लगातार संवेदनशील व अति संवेदनशील पोलिंग बूथों का निरीक्षण कर रहे हैं।