गढ़वाल जनपद की छह विधानसभा सीटों पर 47 प्रत्याशियों ने ठोकी है ताल
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : उत्तराखंड में पांचवी विधानसभा के लिए मतदान शुरू हो गए हैं। जिसके तहत पौड़ी जनपद की छह विधानसभाओं में भी मतदान जारी है। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह नौ बजे तक कोटद्वार विधानसभा में 2.91 प्रतिशत मतदान हुआ है। धीरे-धीरे मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ उमड़ने लगी है। जिससे आने वाले घंटों में मत प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है।
सोमवार को सुबह आठ बजे से पौड़ी जनपद के सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदान शुरू हो गया है। सुबह नौ बजे तक यमकेश्वर विधानसभा में 1.68 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं पौड़ी विधानसभा में सबसे ज्यादा 4.65 प्रतिशत, श्रीनगर विधानसभा में 2 प्रतिशत, चौबट्टाखाल विधानसभा में सबसे कम 1.64 प्रतिशत, लैंसडौन विधानसभा में 2.02 प्रतिशत मतदान हुआ। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी तक कहीं भी वोटिंग में कोई समस्या नहीं आ रही है। शांतिपूर्ण तरीके से सभी मतदान केंद्रों पर वोटिंग चल रही है।
बता दें कि गढ़वाल जनपद की छह विधानसभा सीटों पर 47 प्रत्याशियों ने ताल ठोकी है। जिनमें सबसे ज्यादा प्रत्याशी (11) कोटद्वार विधानसभा सीट से मैदान में हैं। वहीं, यमकेश्वर विधानसभा से पांच, पौड़ी विधानसभा आठ, श्रीनगर विधानसभा से सात, चौबट्टाखाल विधानसभा से नौ, लैंसडौन विधानसभा से सात प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। कोटद्वार विधानसभा की बात करें तो 115891 मतदाता यहां प्रत्याशियों का भाग्य तय करेंगे।