पटना, एजेंसी। कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी के बाद राज्य सरकार ने सभी तरह के प्रतिबंध हटा लिए हैं। राज्य में सोमवार से सबकुछ सामान्य रूप से खुलेगा। सभी स्कूल, कालेज, कोचिंग, छात्रावास, कार्यालय, दुकानें, पार्क, रेस्तरां, सिनेमाहाल, स्टेडियम, धार्मिक स्थल, क्लब आदि 100 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे। सभी संस्थानों को कोविड अनुकूल व्यवहार का अनुपालन सुनिश्चित कराना होगा। शनिवार को आपदा प्रबंधन समूह की बैठक के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर नई गाइडलाइन की जानकारी दी। सोमवार से अगले आदेश तक यह नियम प्रभावी रहेंगे।
शादी-विवाह व श्राद्घ समारोह में अतिथियों की 200 की तय सीमा भी खत्म कर दी गई है। अब कोई भी संख्या तय नहीं की गई है। शादी-विवाह या श्राद्घ समारोह में कोविड अनुकूल व्यवहार रखते हुए क्षमता अनुसार अतिथि बुलाए जा सकते हैं।
अभी तक आठवीं कक्षा तक के स्कूल व अन्य शिक्षण संस्थानों को 50 प्रतिशत की क्षमता के साथ ही खोलने की अनुमति थी जिसे अब हटा दिया गया है। इसी तरह सिनेमाहाल, रेस्तरां, क्लब, स्टेडियम, जिम और स्विमिंग पूल भी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलने की अनुमति थी जिसे भी खत्म कर दिया गया है। यह सभी अब सामान्य रूप से खुलेंगे।
नई गाइडलाइन में सार्वजनिक व निजी वाहनों में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। सार्वजनिक वाहन 100 प्रतिशत क्षमता से चलेंगे मगर इसमें क्षमता से अधिक यात्री होने पर कार्रवाई होगी। सभी पार्क एवं उद्यान भी अब सामान्य रूप से तय समय के अनुसार खुलेंगे और बंद होंगे। अभी तक प्रातरू छह बजे से अपराह्न दो बजे तक ही इन्हें खोले जाने की अनुमति थी।
सभी प्रकार के सामाजिक, राजनीतिक, मनोरंजन, सांस्तिक एवं धार्मिक आयोजन भी हो सकेंगे। इसके लिए जिला प्रशासन से अनुमति लेनी होगी। इसके अलावा बाजार, सब्जी मंडी आदि में भी कोविड मानकों का ख्याल रखना होगा। नियम उल्लंघन करने पर डीएम अस्थायी रूप से बंद करने का आदेश जारी कर सकेंगे। नियमों के उल्लंघन पर दंड का भी प्रावधान होगा।