चौबट्टाखाल विधानसभा के प्रत्याशी सतपाल महाराज ने किया जनसंपर्क
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : चौबट्टाखाल विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सतपाल महाराज ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का दृष्टि पत्र उत्तराखंड को विकास की नई राह दिखाएगा। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीणों से 14 फरवरी के दिन भाजपा को वोट करने की भी अपील की। कहा कि प्रदेश का विकास केवल भाजपा ही कर सकती है।
गुरुवार को महाराज ने सतपुली मण्डल के अंतर्गत कोटा तल्ला, तोली-मोली, थल्दा, बंदूण और गड़री (दमदेवल) आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाया। उन्होंने कहा कि भाजपा जो कहती है वह करके दिखाती है। उन्होंने भाजपा के दृष्टि पत्र का हवाला देते हुए कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि के माध्यम से दिए जाने वाली 6000 की धनराशि के अतिरिक्त अब किसानों को राज्य सरकार की ओर से भी 2000 रूपये की राशि प्रतिवर्ष सीएम किसान प्रोत्साहन निधि के माध्यम से दिये जाएंगे। विधानसभा क्षेत्र किये गये कार्यों की उपलब्धियां गिनाते उन्होने कहा कि बहुप्रतीक्षित गुजरखंड पंपिंग परियोजना के लिए 22 करोड़ 21 लाख रुपए की धनराशि स्वीकृत करवाई, जिसका 43 गांवों के 6685 लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि कई पेयजल योजना पर भी 38 लाख रुपए का खर्च किए गए हैं। दुधारखाल-रीठाखाल के मध्य नयार नदी पर 949.47 लाख के निर्माण कार्य किए जा रहे हैं। धंदोली-मोली-पास्ता तीन किलोमीटर मोटर मार्ग के प्रथम चरण के लिए 23.25 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं तथा द्वितीय चरण के लिए 45.56 हजार रुपए के कार्य की स्वीकृति मिल चुकी है। गुजरखंड मलाणा मोटर मार्ग के लिए 21.43 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं। मोलखण्डी अकरी एवं सकरी में 56 लाख 33 हजार की धनराशि के चल रहे हैं। इस दौरान सतपाल महाराज की पत्नी और पूर्व काबीना मंत्री अमृता रावत ने वीरोंखाल मण्डल के अन्तर्गत सुकई, जिवई और सीली मल्ली में जनसंपर्क के साथ साथ फरसाडी में एक जनसभा कर महाराज द्वारा क्षेत्र में किये गये विकास कार्यों के नाम पर वोट देने की अपील की। महाराज के जेष्ठ पुत्र श्रद्धेय रावत भी इन दिनों अपने पिता के लिए 12 से 18 किमी पैदल चलकर ऐसे ग्रामीण इलाकों में अपनी उपस्थिति दर्ज करवा रहे हैं जहाँ आज तक कोई भी जन प्रतिनिधि नहीं पहुंच सका।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share