नोएडा एजेंसी,। नोएडा के सेक्टर-93 ए स्थित सुपरटेक एमराल्ड के दोनों टावर एपेक्स-सियान को 22 मई तक ध्वस्त कर दिया जाएगा। ध्वस्तीकरण प्रक्रिया के लिए 20 फरवरी से बिल्डर साइट पर मशीन व कामगारों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। 22 अगस्त तक सुपरटेक और एडफिस इंजीनियर की ओर से मलबा हटा लिया जाएगा। इन तिथियों को लेकर किसी भी प्रकार हीलाहवाली नहीं होना चाहिए। नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी ने दोनों टावरों के ध्वस्तीकरण की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की। इसमें पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, अग्निशमन विभाग, जिला प्रशासन, उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, पेट्रोलियम एवं विस्फोटक सुरक्षा संगठन के अधिकारी मौजूद रहे।
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट आदेश पर नोएडा प्राधिकरण को 72 घंटे में टावर ध्वस्तीकरण पर संबंधित विभागों, एडफिस, बिल्डर, एमराल्ड कोर्ट, एटीएस सोसायटी की एओए पदाधिकारियों के साथ बैठक करने को कहा था, लेकिन प्राधिकरण ने मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी के निर्देश पर 48 घंट में बैठक आयोजित करा दी। जिसमें कई घंटे मैराथन विचार विमर्श के बाद तमाम निर्णय लिए गए, जिससे संबंधित विभागों को अवगत करा दिया।