लैंसडौन विधानसभा के नैनीडांडा में होनी थी चुनावी जनसभा
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। बुधवार को बदले मौसम के मिजाज के कारण मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का नैनीडांडा दौरा टल गया है। बारिश के कारण सीएम चुनावी जनसभा में नहीं पहुंच सके। सीएम की लैंसडौन सीट से भाजपा प्रत्याशी दिलीप रावत के पक्ष में जनसभा का कार्यक्रम दोपहर करीब 12 बजे रखा गया था। खराब मौसम के बीच जनसभा को भाजपा प्रत्याशी दिलीप रावत ने ही संबोधित किया। लोग भी बारिश से बचने के लिए छातों का सहारा लेते दिखाई दिए। यहां सुबह से ही रुक-रुक कर बारिश होती रही।
बुधवार को नैनीडांडा के डिग्री कॉलेज पटोटिया में आयोजित जनसभा में दिलीप रावत ने कहा कि अच्छे बहुमत से उत्तराखंड में फिर भाजपा सरकार बनाएगी। केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों के चलते जनता भाजपा के साथ है खड़ी है। लैंसडौन विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी दिलीप रावत ने पटोटिया नैनीडांडा में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि एक बार प्रदेश में बीजेपी बहुमत से सरकार बनाएगी। कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का उत्तराखंड से लगाव है। केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा संचालित अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों को मिल रहा है। कोरोना काल में जिस तरह देश में निशुल्क वैक्सीन लगाने के साथ ही जरूरतमंद लोगों को निशुल्क राशन वितरण योजना को व्यापक स्तर पर चलाया गया है। उससे देश के आम लोगों को राहत मिली है। पीएम ने वह काम किए है जो देश में बीते सत्तर सालों में नहीं हुए। देश में ही वैक्सीन, पीपीई किट, बेहतरीन मास्क, सैनिटाइजर आदि का उत्पादन कर अन्य देशों पर निर्भरता को खत्म किया जा रहा है। कहा कि जनता प्रधानमंत्री और प्रदेश में सीएम पुष्कर सिंह धामी के कामों को देख रही है। संगठन को कार्यकर्ता एकजुट होकर मजबूत किए हुए है। विपक्ष नेतृत्व विहीन है, इसलिए अपने नेता का नाम लेने में संकोच करते हैं। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप, वरिष्ठ नेता जोगेश्वर शाह, कमला कंडारी, ब्लाक प्रमुख प्रशांत कुमार, ज्येष्ठ उप प्रमुख ललित पटवाल, कनिष्ठ उप प्रमुख रेखा देवी, पूर्व मंडल अध्यक्ष एमडी रावत, पूर्व मंडल अध्यक्ष दीनदयाल कंडारी, पूर्व ज्येष्ठ उप प्रमुख संजय गौड़, महामंत्री शशि कुमार ध्यानी, महामंत्री सुनील चौहान, कमल किशोर ध्यानी, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष प्रकीर्ण नेगी, विधायक प्रतिनिधि मुन्नी ध्यानी, राजू पटवाल, चमनसिंह सहित न्याय पंचायत प्रभारी, बूथ प्रभारी व महिला शक्ति, युवा शक्ति के रूप में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share