जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। विधानसभा चुनाव में मतदान बढ़ाने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चलाए जा रहे है। जिला निर्वाचन अधिकारी डा. विजय कुमार जोगदंडे के निर्देश पर जिले में स्वीप के नोडल एवं मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत कुमार आर्य व उनकी टीम द्वारा वजली के विभिन्न मतदेय स्थल का निरीक्षण किया गया। उन्होंने सभी मतदेय स्थलों को सामुचित सुविधा युक्त बनाने पर जोर दिया। नोडल स्वीप प्रशांत कुमार आर्य ने मतदेय स्थल में साफ सफाई रखने के निर्देश दिए। इस दौरान मतदेय स्थल राइंका वजली में युवा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए निर्वाचन क्विज, पोस्टर और बैनर की प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में अव्वल विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए।