जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर गढ़वाल। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष व प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने बुधवार को नगर क्षेत्र डांग, कमलेश्वर मोहल्ला, स्वीत सहित शहर भर के विभिन्न मोहल्लों में जनता के बीच पहुंचकर आशीर्वाद मांगा। शहर भर में कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि श्रीनगर की जनता को जिस तरह से भाजपा से छला है, उसका हिसाब जनता 14 फरवरी को कांग्रेस को वोट के रूप में दे। उन्होंने कहा कि एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जनता को झूठे आश्वासन देने यहां पहुंच रहे है। जनता महंगाई और बेरोजगारी पर भाजपा से जबाव मांगे। कहा कि जिस तरह से आज प्रदेश की जनता महंगाई से त्रस्त है, तो बेरोजगार भाई घरों में बैठे हैं। श्रीनगर में कांग्रेस महिला अध्यक्ष मीना रावत के नेतृत्व में श्रीनगर बंधन टेंट हाउस में महिलाओं का भव्य समारोह भी आयोजित किया गया। जिसमें शहर भर की महिलाओं ने प्रतिभाग किया। जबकि गुरुद्वारे में बैठक आयोजित कर लोगो से समर्थन मांगा। वहीं शहर भर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर पहुंचकर जनता से कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल के पक्ष में मतदान करने की अपील की।