नई दिल्ली, एजेंसी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी ने संसद में अपने भाषण के दौरान मेरे सवालों का जवाब नहीं दिया। हमें चीन और पाकिस्तान के मुद्दे को गंभीरता से लेने की जरूरत है। मेरे परदादा ने देश की सेवा की, मुझे किसी के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है। साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा कांग्रेस से डरती है क्योंकि हम सच कहते हैं।
राहुल गांधी ने कहा कि मैंने सदन में तीन बातें कहीं थी लेकिन प्रधानमंत्री ने किसी भी बात पर जवाब नहीं दिया। मैंने पहले कोरोना को लेकर भी कहा थी कि कोविड से खतरा है और किसी ने मेरी बात नहीं मानी। मैंने सदन में बोला कि पाकिस्तान और चीन से खतरा है और इसको गंभीरता से लेना चाहिए।
वहीं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज सदन में एक बार फिर कांग्रेस पर तीखा प्रहार किया। वंशवादी दलों को भारत के लोकतंत्र के लिए सबसे बड़ा खतरा बताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू अपनी वैश्विक छवि के बारे में चिंतित थे। साथ ही कहा कि गोवा की स्वतंत्रता के लिए काम कर रहे राम मनोहर लोहिया के नेतृत्व वाले सत्याग्रहियों की मदद के लिए नेहरू ने सेना भेजने से इनकार कर दिया था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने भारत को आजादी मिलने तक गोवा की आजादी में 15 साल की देरी की।
साथ ही पीएम मोदी ने पिछली कांग्रेस सरकारों द्वारा अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का गला घोंटने के उदाहरणों को भी सूचीबद्घ किया और लता मंगेशकर के संगीतकार भाई हृदयनाथ मंगेशकर को वीर सावरकर पर एक कविता प्रस्तुत करने के लिए आल इंडिया रेडियो से बर्खास्त किए जाने का हवाला दिया।
उन्होंने कहा कि गीतकार मजरूह सुल्तानपुरी को जवाहरलाल नेहरू की आलोचना करने के लिए जेल भेजा गया था। प्रधानमंत्री ने दिवंगत सीताराम केसरी का नाम लेते हुए कहा कि जब भी कांग्रेस के भीतर किसी ने किसी विशेष परिवार के खिलाफ बात की है, तो परिणाम सभी को देखने को मिला है।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share