चम्पावत। मिनी स्टेडियम में आयोजित फुटबल चौंपियनशिप का फाइनल मुकाबला टनकपुर स्टेडियम की टीम ने जीता और ट्राफी पर कब्जा किया। मुख्य अतिथि मनोज मित्तल ने खिलाड़ियों को ट्रफी देकर सम्मानित किया। मंगलवार को मिनी स्टेडियम चूनाभट्टा में फुटबल चौपिंयनशिप-2022 का फाइनल मुकाबला बनबसा स्टेडियम ए और टनकपुर स्टेडियम के बीच खेला गया, जिसमें टनकपुर स्टेडियम के खिलाड़ी अमन सिंह ने दो गोल मारकर अपनी टीम को 2-0 से जीत दिलाई। बनबसा के खिलाड़ी खाता भी नहीं खोल सके। मैच के रेफरी योगेश गुरुंग और लाइनमैन की भूमिका शुभम रावत और जतिन चंद ने निभाई। इस अवसर पर नवीन उनियाल, मनोज, राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त वंशीधर उपाध्याय, ड. जनक चंद, प्रेम सिंह ज्याला, जनक चंद, बनबसा मिनी स्टेडियम के फुटबल कोच आरबी मलजी, पवन कापड़ी, दीपू रौतेला, कमलेश भट्ट, योगेश पांडे, सौरभ चंद्र ठकुरी, विनय चंद बिन्नी, डीसी राजन, सचिन चंद, निक्की चंद आदि रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share