पिथौरागढ़। मुनस्यारी में भारी बर्फबारी के बावजूद केएमवीएन ने स्नो स्कीइंग करने से हाथ पीटे खींच दिए। अब जोहार क्लब ने अपने संसाधनों से स्कीइंग शुरू कर व्यवस्था को आईना दिखाया है। मुनस्यारी में इस बार तीन से पांच फीट बर्फबारी के बाद भी केएमवीएन ने स्नो स्कीइंग नहीं कराई। जबकि इसके लिए पिछले वर्ष ही टेंडर प्रक्रिया हो चुकी है। स्नो स्कीइंग शुरू होने के बाद यहां पर्यटकों की आवाजाही बढ़ती है। केएमवीएन की तरफ से हाथ पीटे खींचने पर जोहार क्लब को खुद के संसाधनों से हिमनगरी में स्नो स्कीइंग करानी पड़ी है, ताकि उम्मीदों से पहुंचे पर्यटकों को मायूस होकर न लौटना पड़े और इससे कारोबार प्रभावित न हो। मंगलवार से यहां स्नो स्कीइंग शुरू हुई। पर्यटक व युवा उत्साह के साथ बेटुलीधार पहुंचे और बर्फ के बीच तीखी ढलान में स्कीइंग का जमकर आनंद लिया। स्कीइंग के लिए यहां पर्यटकों की खासी भीड़ जुटी रही। सभी स्कीइंग का खुशी से झूम उठे।