रुद्रपुर। जनपद ऊधमसिंह नगर के खटीमा में भारत नेपाल सीमा पर नारायण नगर क्षेत्र में एसएसबी तथा नेपाल आर्म्ड पुलिस फोर्स की संयुक्त टीम द्वारा सोमवार को पेट्रोलिंग की गई। 57 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट बृजपाल सिंह नेगी के निर्देशानुसार उत्तराखंड में 2022 विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सशस्त्र सीमा बल की बी-समवाय नारायण नगर के कंपनी प्रभारी निरीक्षक आनंद सिंह भंडारी के नेतृत्व में सशस्त्र सीमा बल तथा नेपाल आर्म्ड फोर्स की संयुक्त टीम द्वारा बी-समवाय के कार्य क्षेत्र में पेट्रोलिंग कराई गई। इस दौरान सीमा पर आवाजाही वाले स्थानों पर आने-जाने वाले लोगों की गहन चेकिंग की गई तथा बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण से बचाव व रोकथाम के लिए कोविड गाइडलाइन तथा शासन-प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन करने के लिए भी लोगों से अपील की गई। वहीं अनावश्यक आवाजाही को कम करने की भी सलाह दी गई। 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस बल तथा सुरक्षा बलों द्वारा अंतरराष्ट्रीय सीमा पर संदिग्धों पर कड़ी नजर रखने के उद्देश्य से गहन जांच व पूछताछ की जा रही है। इसी क्रम में मंगलवार को संयुक्त रूप से भारत नेपाल सीमा पर पेट्रोलिंग तथा चेकिंग की गई। इस दौरान एसएसबी के जवानों सहित नेपाल एपीएफ तथा वन विभाग के क्रमिक भी मौजूद रहे।