अतिक्रमणकारियों को निगम व पुलिस ने दी चेतावनी
पुलिस व नगर निगम की ओर से शहर में चलाया गया अभियान
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। शहर की सड़कों पर पसरे अवैध अतिक्रमण के खिलाफ पुलिस व निगम ने एक बार फिर सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है। मंगलवार को टीमों ने सड़क पर उतरकर अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी।
सहायक नगर आयुक्त मौ.कामिल, क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन विभव सैनी, यातायात निरीक्षक शिव कुमार के नेतृत्व में टीमों ने गोखले मार्ग, स्टेशन रोड व झंडाचौक क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। सड़क पर उतरी टीम को देख अतिक्रमणकारियों में अफरा-तफरी मच गई। गोखले मार्ग में रेहड़ी-ठेली वाले अपना सामान लेकर इधर-उधर भागने लगे। अधिकारियों ने बताया कि शहर में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए लगातार अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान व्यापारियों को सड़क किनारे नाली के बाहर सामान नहीं रखने की चेतावनी दी गई। इस दौरान वाहन चालकों से भी अपने वहनों को सड़क किनारे खड़ा न करने की चेतावनी दी गई।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share