आयुक्त गढ़वाल मंडल सुशील कुमार ने ली अधिकारियों की बैठक
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। आयुक्त गढ़वाल मंडल सुशील कुमार ने अधिकारियों को मतदान स्थल में व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के निर्देश दिए हैं। कहा कि अधिकारी इस बात का ध्यान रखें की पोलिंग बूथ पर मतदाताओं को किसी तरह की परेशानी न हो।
मंगलवार को वीर चंद्र सिंह गढ़वाली राजकीय आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्था सभागार श्रीनगर में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आयुक्त गढ़वाल मंडल ने समस्त निर्वाचन अधिकारियों से उनके दायित्वों की जानकारी ली। उन्होंने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सफल संपादन हेतु गंभीरता से कार्य करना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देशित किया कि पोलिंग पार्टियों को पूरी सामाग्री के साथ रवाना करना सुनिश्चित करें। जिससे पोलिंग पार्टियों को बूथ पर परेशानियों का सामना न करना पड़े। आयुक्त गढ़वाल मंडल सुशील कुमार ने जनपद के समस्त बूथों को सुव्यवस्थित रखने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस दौरान उन्होंने बूथों में रैंप, विद्युत, पेयजल, शौचालय सहित अन्य की जानकारी भी ली। कहा की दिव्यांग तथा बुजुर्ग मतदाताओं के लिए मतदान स्थल पर बैठने की उचित व्यवस्था करें, जिससे उन्हें परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि पोलिंग पार्टी अपने सभी सामान को सुरक्षित तरीके से ले जाएं तथा मतदान समाप्ति के बाद उनके आने की सुनियोजित व्यवस्था कर ली जाए। कहा कि पोलिंग पार्टीयों को किसी भी प्रकार की सामाग्री की जरूरत पड़ने पर उन्हें तत्काल सामाग्री उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। कहा कि जिन स्थानों पर मतदान तथा पोलिंग पार्टियां पैदल रास्तों से गुजरना है वहां रास्ते खंड विकास अधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर ठीक करना सुनिश्चित करें। जिन रास्तों में झाड़ी तथा मरम्मत सुधार की जरूरत हो उन्हें भी तत्काल ठीक करें। इसके अलावा उन्होंने बुजुर्ग मतदाताओं की जानकारी लेते हुए कहा कि बुजुर्ग मतदाताओं को मतदान केंद्र तक पहुंचाने हेतु डोली, पालकी अन्य की व्यवस्था पहले से ही पूर्ण करना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रत्येक हॉल में ईवीएम और वीवीपेट की सुरक्षा को गोपनीयता रखना सुनिश्चित करें। उन्होंने संबंधित अधिकारी से 80 वर्ष से बुजुर्ग मतदाताओं द्वारा बैलट पेपर के माध्यम से किए गए मतदान की जानकारी भी ली। उन्होंने पुलिस विभाग और विभिन्न क्षेत्रों के मजिस्ट्रेटों को निर्देशित किया कि चुनाव के दौरान पैसे, शराब तथा ऐसी कोई भी सामाग्री जो चुनाव को गलत तरीके से प्रभावित करने के लिए उपयोग की जाती है उस पर बारीकी से निगरानी रखें। पुलिस उप महानिरीक्षक गढ़वाल करण सिंह नगन्याल ने पुलिस क्षेत्राधिकारियों व उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि लाइसेंसी शस्त्रों को जमा करने की प्रक्रिया में प्रगति लाए तथा गुण्डा एक्ट इत्यादि में जिन लोगों को पाबंद किया जाता है उन पर समय से कार्यवाही पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने चेक पोस्टों पर निरंतर रूप से चेकिंग करने के निर्देश भी दिए। इस मौके पर एसएसपी यशवंत सिंह चौहान, मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत कुमार आर्य, उप जिलाधिकारी पौड़ी आकाश जोशी, श्रीनगर अजयवीर सिंह, सीओ श्रीनगर श्याम दत्त नौटियाल, एमसीएमसी नोडल अधिकारी संजीव कुमार राय सहित अन्य उपस्थित थे।