चमोली। भाजपा के बागी और निर्दलीय प्रत्याशी टीका प्रसाद मैखुरी ने कर्णप्रयाग नगर क्षेत्र में जनसंपर्क किया। इस दौरान टीका प्रसाद मैखुरी ने कहा कि वो भाजपा से टिकट के प्रबल दावेदार थे। करीब तीन दशक से जनता के बीच काम किया। लेकिन भाजपा ने उनका टिकट साजिश के तहत काट दिया। ऐसे में उन्होंने निर्दलीय रूप से मैदान में उतरे हैं। इस दौरान उन्होंने गैरसैंण स्थायी राजधानी, भराड़ीसैंण में पूर्व विधानसभा के उपाध्यक्ष डा़ अनुसूया प्रसाद मैखुरी की मृर्ति स्थापित करने, रोजगार सहित अन्य विकास के मुद्दों को लेकर समर्थन मांगा। इस दौरान प्रधान संघ के कोषाध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद मैखुरी, जानकी डिमरी, अंबा दत्त बरमोला, सुरेंद्र खत्री, देवेंद्र गैरोला, कैलाश खंडूड़ी सहित कई लोग शामिल थे।