बागेश्वर। मौसम की बेरुखी से तहसील के कई गांवों की बिजली गुल हो गई है। छह दिन से लोग अंधेरे में रात काटने को मजबूतर हैं। विभाग को शिकायत के बाद भी लोगों की समस्या तस की तस बनी है। लोग चीड़ के छिलके जलाकर रात काटने को मजबूर हैं। रातिरकेटी के यशपाल कोरंगा ने बताया कि उनके गांव के अलावा हाम्टीकापड़ी, मल्खाडुंगर्चा, गोगिना समेत छह गांव में एक सप्ताह से बिजली गुल है। बिजली के अभाव में लोग अंधेरे में रात काटने को मजबूर हैं। चीड़ के छिलके जलकार किसी तरह उजाला कर रहे हैं। गांव में अब लोगों को मिट्टी तेल भी नहीं मिलता है। इससे परेशानी दोगुनी हो गई है। बिजली के अभाव में उनके मोबाइल फोन शोपीस बने हैं। ग्रामीण जिला मुख्यालय जाकर विभाग को शिकायत भी कर चुके हैं, इसके बाद भी समस्या जस की तस है। वोट मांगने नेता गांव तो आ रहे हैं, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। इधर ऊर्जा निगम के ईई विवेक कांडपाल ने बताया कि बर्फबारी के चलते लाइनें टूट गई हैं। उन्हें ठीक करने का काम जारी है। जल्द आपूर्ति बहाल हो जाएगी।