नई टिहरी। टिहरी विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी किशोर उपाध्याय ने विभिन्न गांवों में जनसपंर्क कर भाजपा के पक्ष में वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार में देश-प्रदेश में प्रगति के पथ पर अग्रसर है। सोमवार को भाजपा प्रत्याशी किशोर उपाध्याय ने टिहरी विधानसभा के आराकोट, नकोट, बहेड़ा, देवरी ,सुदाड़ा, ग्वाड़, जौल, भण्डार गांव, बड़ा स्यूटा, छोटा स्यूटा, मन्ज्यूड, प्लास, बागी, मठियाण गांव में जनसम्पर्क कर भाजपा के पक्ष में वोट देने की अपील की। इस मौके पर उपाध्याय ने कहा कि वनाधिकार आंदोलन के तहत टिहरी जिले को ओबीसी घोषित करने, प्रत्येक परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने, टिहरी के लोगों को मुफ्त बिजली और पानी उपलब्ध कराने, जल-जंगल पर ग्रामीणों का अधिकार, जंगली जानवरों के कारण जान गंवा चुके ग्रामीण को 50 लाख का मुआवजा व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने, जंगली जानवर से किसानों की फसलों को हुए नुकसान पर 5 हजार प्रति नाली मुआवजा देने की मांग सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर देश के अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों और सांसदों से समर्थन के लिए मुलाकात की। लेकिन कांग्रेस पार्टी ने उनके इस वनाधिकार आंदोलन की अनदेखी की और उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया। लेकिन भाजपा के शीर्ष नेतृत्व और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वनाधिकार आंदोलन से प्रेरित होकर मुझे अपनी पार्टी में लेकर टिहरी विधानसभा से टिकट देकर टिहरी और मेरा मान सम्मान रखा। कहा कि मैं टिहरी और यहां की जनता के विकास के लिए हमेशा लड़ता रहा हूं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share