आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अरविंद वर्मा ने किया जनसंपर्क
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: कोटद्वार विधानसभा से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अरविंद वर्मा ने कहा कि भाजपा व कांग्रेस केवल जनता को झूठे सपने दिखाती है। जबकि, आम आदमी पार्टी केवल वायदें नही ं काम करके दिखती है। कहा कि यदि प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो दिल्ली की तर्ज पर उत्तराखंड का विकास किया जाएगा।
सोमवार को विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क करते हुए अरविंद वर्मा ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि बारी-बारी से प्रदेश की सत्ता में आने वाली भाजपा व कांग्रेस ने विकास के नाम पर केवल जनता को गुमराह किया है। हकीकत तो यह है कि उत्तराखंड राज्य गठन के बाद भी प्रदेश की जनता स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार जैसी मूलभूत सुविधाओं को तरस रही है। कहा कि भाजपा व कांग्रेस की जनविरोधी नीतियों से त्रस्त जनता ने प्रदेश में बदलाव का मन बना लिया है। ऐसे में जनता को आम आदमी पार्टी ही एक बेहतर विकल्प नजर आ रहा है। कहा कि कोटद्वार में जाम की समस्या से निजात दिलवाने के लिए बाईपास बनाया जाएगा, बरसाती पानी की निकासी के लिए अंडरग्राउंड पाईप लाइन बनाई जाएगी। उन्होंने जनता से कोटद्वार को जिला बनाने का भी वाद किया। कहा कि कोटद्वार जिला बनने के बाद क्षेत्रवासियों को पौड़ी की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share