मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने दिए दिशा-निर्देश
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: विधानसभा चुनाव को लेकर होने वाले मतदान व मतगणना के दिन जिले में सभी शराब की दुकानें पूर्ण रूप से बंद रहेंगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने इस संबंध में आबारी विभाग को निर्देश जारी किए हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने जनपद पौड़ी गढ़वाल में मतदान तथा मतगणना के समय शान्ति बनाये रखने हेतु समस्त विदेशी शराब की दुकान(एफ0एल0-05डी),गोदाम(एफ0एल0-02/02बी),बार(एफ0एल0-6/7),सैन्य कैन्टीन(एफ0एल0-9/9ए/2ए), एम0ए0-04, बॉटलिंग प्लांट को 12 फरवरी की सायंकाल छह बजे से दिनांक 14 फरवरी (48 घंटे तक) को मतदान समाप्ति तक तथा मतगणना दिवस 14 मार्च को पूर्ण रूप से दुकानें बंद रखने के निर्देश दिये हैं। साथ ही उन्होंने समस्त होटल, भोजनालय, मधुशाला, दुकान तथा किसी अन्य सार्वजनिक या प्राईवेट स्थान में भी स्प्रिटयुक्त, किण्वित, अल्कोहल युक्त मादक पदार्थ या अन्य पदार्थ की बिक्री उपभोग एवं परिवहन/वितरण नहीं किये जाने के निर्देश भी दिये। उन्होंने जिला आबकारी अधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद के समस्त मदिरा दुकानों को पूर्ण रूप से बंद करवाना सुनिश्चित करें।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share