हरिद्वार। हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी स्वामी यतीश्वरानंद ने बूथवार बैठक लेते हुए क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों के आधार पर मतदान करने की अपील की। उन्होंने मिस्सरपुर के पास राजकीय मेडिकल कलेज बनवाने, रिंग रोड, जमालपुर कलां में पानी की टंकी, सड़कें, बहादरपुर जट्ट में डिग्री कलेज, मिनी स्टेडियम आदि विकास कार्यों का आधार बताते हुए कहा कि विधानसभा क्षेत्रमें किसी भी प्रकार की मूलभूत सुविधा की कमी नहीं होने दी जाएगी। इस दौरान उन्होंने सोमवार को होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वर्चुअल रैली में भारी संख्या में लोगों से जुटने का आह्वान किया।
रविवार को कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने जमालपुर कलां, मिस्सरपुर आदि में बूथवार बैठकें करते हुए कराए गए विकास कार्यों के आधार पर पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से कमल के फूल पर मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से मिस्सरपुर के पास लक्सर रोड पर राजकीय मेडिकल कलेज का बहुत तेजी से निर्माण चल रहा है। इससे आसपास के गांवों को स्वास्थ्य की बेहतर सुविधा मिलेगी। इसी के साथ क्षेत्र से होते हुए रिंग रोड बनने जा रही है। इससे आवागमन में बड़ा लाभ होगा। बहादरपुर जट में डिग्री कलेज और मिनी स्टेडियम बनने जा रहे हैं, इससे क्षेत्र के युवाओं और भविष्य की पीढ़ियों को शिक्षा और खेल में अपनी प्रतिभा को निखारने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन से प्रत्येक घर को एक रुपये में पानी का कनेक्शन मिल रहा है। स्वामित्तव योजना से लोगों को घर का अधिकार मिला। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं को पढ़ाई और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के लिए टेबलेट दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार का फोकस जनता को सुविधाएं उपलब्ध कराने पर है। जिसके लिए तेजी से काम हो रहा है। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के नाम पर भाजपा जनता से वोट करने की अपील कर रही है, जबकि दूसरी पार्टियों के प्रत्याशी जनता को प्रलोभन देकर अपने हित में मतदान कराना चाहती हैं, लेकिन अब जनता जागरूक हो चुकी है और फिर से भाजपा की सरकार बनाने का काम करेगी।