नैनीताल। 58 विधान सभा नैनीताल के लिये पहले चरण में पोस्टल बैलेट के तहत बुजुर्ग व दिव्यांग की घर-घर जाकर वोटिंग कराई जाएगी। 189 दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाताओं को मतदान करना है। इसके लिये 16 पोलिंग पार्टियां बनाई गई हैं। टीम 7 फरवरी की सुबह एमबीपीजी कलेज हल्द्वानी से रवाना होंगी।
निर्वाचन अधिकारी व संयुक्त मजिस्ट्रेट प्रतीक जैन ने बताया कि सोमवार बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिये मतदान कर्मी उनके घर पहुंच कर बैलेट पेपर पर मतदान कराएंगे।
उन्होंने बताया कि बेतालघाट ब्लक में चार पोलिंग पार्टियां जाएंगी, जहां कुल 35 मतदाता हैं। जबकि खैरना के आसपास 7, सुयालबाड़ी चोपड़ा में 12, मौना के आसपास 10, र्केची बुधलाकोट में 10, भवाली के आसपास 25, भूमियाधार क्षेत्र में 8, तल्लीताल क्षेत्र में 12, ज्योलीकोट नयना गांव क्षेत्र में 22, मल्लीताल में 20, खुर्पाताल क्षेत्र में 12, बजून में 13 व कोटाबाग क्षेत्र में 3 मतदाता शामिल हैं। जिनके मतों को 7 फरवरी को सहायक चुनाव अधिकारी नैनीताल के समक्ष जमा कराया जाएगा। इन्हें नैनीताल कोषागार में सुरक्षित रखा जाएगा।