अल्मोड़ा। हाईस्कूल से ऊपर के विद्यार्थियों के स्कूल खुलने के बाद अब शिक्षा विभाग ने एक से नौवीं तक के बच्चों के लिए भी स्कूल खोलने का निर्णय लिया है। आज सोमवार से जिले भर के सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में कक्षाएं संचालित की जाएंगी। इसके लिए शिक्षा विभाग की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
राज्य सरकार की ओर से बीते दिनों बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए दसवीं और 12वीं तक की कक्षाएं संचालन शुरू कर दिया गया था। अब नये आदेशों के बाद एक से नौवीं तक के स्कूल खुल रहे हैं। इसके लिए जिले में शिक्षा विभाग की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई है। कोविड नियमों के पालन के साथ स्कूलों में कक्षाओं का भौतिक रूप से संचालन किया जाएगा। सीईओ सुभाष चंद्र भट्ट ने बताया कि कोविड नियमों के तहत स्कूल खोलने को लेकर सभी सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं को निर्देश दे दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि जो बच्चे स्कूल नहीं आ पाएंगे वह घर बैठे अनलाइन पढ़ाई कर सकेंगे।