आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी दिगमोहन नेगी ने किया जनसंपर्क
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी दिगमोहन नेगी ने कहा कि भाजपा व कांग्रेस ने केवल जनता को गुमराह करने का कार्य किया है। दोनों पार्टियों की जनविरोधी नीतियों से त्रस्त जनता प्रदेश में बदलाव का मन बना चुकी है। कहा कि आम आदमी पार्टी ही प्रदेश में बेहतर विकास कर सकती है।
रविवार को आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी दिगमोहन नेगी ने चौबट्टाखाल के पीपली, सिंवाल, गाडीगाँव, गोर्ली, कठुली, बडोली, एकेश्वर, बंठोली, कन्डाई, दुधारखाल सहित कई गांवों में भ्रमण किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य गठन के बाद भी प्रदेश की जनता मूलभूत सुविधाओं को तरस रह है। रोजगार की तलाश में पहाड़ का युवा पलायन कर रहा है। बारी-बारी से प्रदेश की सत्ता में आने वाली भाजपा व कांग्रेस ने केवल जनता को गुमराह करने का कार्य किया है। कहा कि यदि प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो पर्वतीय क्षेत्रों का बेहतर विकास किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार, शिक्षा व स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी।