अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने किया मतदान के प्रति जागरूक
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आमजन को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान सदस्यों ने 14 फरवरी को मतदान करने की अपील की।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने झंडा चौक, देवी मंदिर, सिद्धबली मंदिर, दुर्गापुरी एवं किशनपुरी में नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति देकर लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया। जिला संयोजक तरुण ईस्टवाल ने बताया कि परिषद द्वारा पूरे प्रांत में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। कहा कि लोकतंत्र के इस पूर्व में एक-एक मत बेहद जरूरी है, इसलिए हम सब नागरिकों की जिम्मेदारी बनती है कि अपने लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए अपने मताधिकार का उपयोग करें। कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए हम सभी को अपने मत का अवश्य प्रयोग करना चाहिए। इस अवसर पर नगर विस्तारक मृदुल भट्ट, आशीष केष्टवाल, अनुराग कंडवाल, आकाश रावत, शिवांशु शाह, मयंक, क्षितिज अग्रवाल, अतिन रावत, पलक राठी, रितिका जखवाल, स्वाति गैरोला, ईशा गोदियाल, तनीषा, याशिका जखवाल आदि मौजूद रहे।