जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : आम आदमी पार्टी के कोटद्वार विधानसभा सीट से प्रत्याशी अरविन्द कुमार वर्मा ने रविवार को क्षेत्र में डोर टू डोर प्रचार किया और लोगों से अपने पक्ष में वोट की अपील की।अरविन्द वर्मा ने घर-घर जाकर लोगों को आम आदमी पार्टी की नीतियों के बारे में बताया। इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य गठन से लेकर आज तक भाजपा-कांग्रेस ने उत्तराखंड की जनता को सिर्फ ठगा है। जिन सपनों के साथ उत्तराखंड का निर्माण हुआ था, वह आज तक पूरे नहीं हुए हैं। उन्होंने कहा कि जनता उन्हें एक मौका देकर देखे। वह पूरी निष्ठा से क्षेत्र का विकास करेंगे और प्रत्येक व्यक्ति की समस्याओं का निस्तारण करेंगे। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी जौनपुर क्षेत्र, काशीरामपुर मल्ला, काशीरामपुर तल्ला, ध्रुवपुर, गाड़ीघाट, मानपुर, जानकीनगर, नजीबाबाद रोड आदि स्थानों पर जन संपर्क कर पार्टी के पक्ष में वोट की अपील की। इस दौरान संजय भाटिया नगर अध्यक्ष, राजेन्द्र जजेड़ी जिला अध्यक्ष, रिजवान, सुबोध ममगाईं, आकाश ढौंढियाल, नीरज शर्मा, अंजलि, शकुन्तला देवी, रुचि, कादम्बरी, ज्योति भाटिया आदि मौजूद रहे।