जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : विधान सभा चुनाव को लेकर आयोजित द्वितीय प्रशिक्षण कार्यशाला में नदारद रहने वाले और अतिरिक्त नियुक्त कार्मिको के लिए 8 फरवरी को एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की जाएगी। सहायक नोडल अधिकारी कार्मिक एवं प्रशिक्षण डा. आनंद भारद्वाज ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर बीती 2 से 4 फरवरी तक द्वितीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई थी। लेकिन इस दौरान भारी बारिश व बर्फबारी के चलते 33 कार्मिक प्रशिक्षण कार्यशाला में अनुपस्थित रहे थे। बताया कि अनुपस्थित 33 कार्मिको व इस दौरान अतिरिक्त नियुक्त कार्मिको को 8 फरवरी को एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की जाएगी। बताया कि सभी कार्मिको को प्रशिक्षण कार्यशाला में प्रतिभाग करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share