-विधानसभा यमकेश्वर में आयोजित व्यय संबंधित बैठक में नहीं हुए थे शामिल
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : विधानसभा यमकेश्वर में आयोजित व्यय संबंधित बैठक में समाजवादी पार्टी प्रत्याशी द्वारा प्रतिभाग न किये जाने पर रिटर्निंग ऑफिसर ने नोटिस जारी किया है। रिटर्निंग ऑफिसर प्रमोद कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय लक्ष्मणझूला में गत शुक्रवार को व्यय प्रेक्षक की अध्यक्षता में व्यय संबंधित बैठक आयोजित की गई थी। बैठक की सूचना देने के बावजूद भी समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी वीरेंद्र प्रसाद व उनके व्यय अभिकर्ता द्वारा प्रतिभाग नहीं किया गया। जिससे संबंधित अधिकारी ने समाजवादी प्रत्याशी को नोटिस जारी है। जिसमें कहा गया है कि आगामी आठ फरवरी को सुबह 11:00 बजे जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय में व्यय संबंधित बैठक में उपस्थित होना सुनिश्चित करें। कहा कि इसके बावजूद भी बैठक में प्रतिभाग नहीं किया तो उक्त प्रत्याशी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 171-झ के तहत एफआईआर दर्ज की जाएगी तथा निर्वाचन के दौरान प्रत्याशी के वाहन प्रयोग व अन्य अनुमति भी वापस ली जाएगी।