-भाजपा सांसद अनिल बलूनी बोले, डबल इंजन की सरकार ही कर सकती है प्रदेश का विकास
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : भारतीय जनता पार्टी के सांसद अनिल बलूनी शनिवार को गढ़वाल भ्रमण आए। इस दौरान उन्होंने यमकेश्वर समेत कोटद्वार में विभिन्न जन सभाओं को संबोधित किया और जनता से भाजपा के पक्ष में वोट की अपील की। कोटद्वार में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने अनिल बलूनी ने कहा कि कोटद्वार विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मंत्री पद पर रहने के बाद भी क्षेत्र का विकास नहीं कर पाए तो अब किस लिहाज से वह जनता से वोट की अपील कर रहे हैं।
शनिवार को सांसद अनिल बलूनी हेलीकॉप्टर से ग्रास्टनगंज स्थित हेलीपैड पर उतरे। यहां से वह मानपुर स्थित एक वैडिंग प्वाइंट में आयोजित भाजपा के कार्यक्रम में शामिल हुए। यहां उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि यदि जनता भाजपा का साथ देती है तो भाजपा प्रत्याशी ऋतु खंडूड़ी और वह स्वयं मिलकर कोटद्वार के विकास के लिए पूरा जोर लगा देंगे। उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है कि कण्वाश्रम को विश्व के मानचित्र पर विशेष पहचान दिलाई जाए। इसके लिए डबल इंजन पूरी ईमानदारी से कार्य करेगा। यह डबल इंजन का ही परिणाम है कि आज कर्णप्रयाग रेल लाइन पर काम हो रहा है। प्रदेश में चौड़ी-चौड़ी सड़कों का निर्माण हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आज घर-घर में कोरोना को हराने के लिए वैक्सीन पहुंची है। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी ऋतु भूषण खंडूड़ी ने कहा कि आज तक कोटद्वार में ट्रेंचिंग ग्राउंड की समस्या हल नहीं हुई। सड़कों व गलियों का बुरा हाल है, स्वास्थ्य सेवाएं चरमराई हुई हैं, शिक्षा के क्षेत्र में कोई कार्य नहीं किया गया है। जनता का आशीर्वाद मिला तो वह इन सभी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करेंगी।