चम्पावत। चम्पावत जिले के सूखीढांग राजकीय इंटर कलेज में बीते माह भोजन को लेकर उपजे विवाद की जांच पूरी हो गई है। अब विस चुनाव निपटने के बाद मामले में अग्रिम कार्रवाई की जानी है। पुलिस ने बयान समेत सभी प्रक्रिया पूरी की ली है।
सूखीढांग इंटर कलेज में दिसंबर माह एससी भोजन माता के हाथों का बना खाना सवर्ण बच्चों ने छोड़ दिया था। जिसके बाद विवाद तूल पकड़ गया और एससी भोजनमाता को अवकाश पर भेज दिया गया था। लेकिन एससी भोजनमाता के जाते ही सवर्ण भोजनमाता के हाथों का खाना एससी बच्चों ने भी छोड़ दिया था। मामला हाईलाइट होने के बाद कई बार यहां पर प्रशासन ने बैठक कर मामला सुलझाना चाहा लेकिन विवाद बढ़ता गया। गांव के ही दो पक्षों में भोजनमाता प्रकरण को लेकर मनमुटाव देखने को मिला था। उपेक्षा और जातिगत टिप्पणी का आरोप लगाते हुए एससी भोजनमाता सुनीता देवी ने बीडीसी सदस्य समेत कुल छह लोगों पर मुकदमा दर्ज करवाया था। लेकिन अब इस मामले में दोनों वर्ग के बच्चों, कुछ ग्रामीणों के अलावा स्कूल प्रबंधन के बयान लेकर जांच पूरी कर दी गई है। एसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि विस चुनाव संपन्न होने के बाद इस पर कार्रवाई की जाएगी। हालांकि वादी शिकायत वापस लेना चाहे तो आगे की कार्रवाई से बचा सकता है।