नैनीताल। केयूआईआईसी के तत्वावधान में शुक्रवार को उन्नत खेती को लेकर वेबिनार आयोजित किया गया। मुख्य वक्ता उत्तराखंड काउंसिल फर बायोटेक्नोलजी के वैज्ञानिक डा़ सुमित पुरोहित ने हाइड्रोपोनिक्स तकनीक के विषय में बताया। कहा कि इससे हम बहुत ही कम पानी का उपयोग कर कम समय में अच्छी पैदावार प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि पहाड़ी इलाकों जहां पर पानी की कमी होती है, इसके लिए यह तकनीक बहुत लाभदायक है। इससे हम कीटनाशकों का उपयोग करे बिना अपने उत्पादन में वृद्घि करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। अब तक टमाटर, पालक, शिमला मिर्च आदि का इस तकनीक से सफलतापूर्वक उत्पादन कर चुके हैं। उनके द्वारा बहुत से किसानों को हाइड्रोपोनिक फार्मिंग की ट्रेनिंग दी जा चुकी है। प्रतिभागियों ने हाइड्रोपोनिक में आने वाली दिक्कतों के बारे में सवाल किए, जिनका ड़पुरोहित ने समाधान किया। इससे पूर्व, ड़ नीलू लोधियाल कन्वीनर केयूआईआईसी द्वारा सभी का स्वागत किया गया। इस मौके पर केयूआईआईसी निदेशक ड़ सुषमा टम्टा, ड. गीता तिवारी, ड़ छवि आर्या, ड़ महेश आर्या, केके पांडे, अनुभव मेहरा, ड़ नंदन मेहरा, ड़ नवीन चंद पांडे, सौम्या अग्निहोत्री समेत शोधार्थी व विद्यार्थी वसुंधरा लोधियाल, रिया, प्रीति, अक्षय, शिवांशु, शुभम, सोनी, सुनील, सूरज, विशाल, योगिता, प्रियंका, अनमोल, गुंजन, हेमलता, हिमानी, योगेश, कुंजिका, लवली, इशिका, मनीषा, हरीश अंदोला, अमरेंद्र, आकांक्षा, विनय आदि रहे। संचालन ड़ हर्ष कुमार चौहान ने किया।