रुद्रपुर। क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट आ रही है। 2 जनवरी को भेजे 155 सैंपल में पांच लोग पजिटिव मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग भी अब राहत की सांस ले रहा है। सभी पजिटिव लोगों को होमा आइसोलेट कर दिया गया था।
क्षेत्र में कोरोना संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा था। जिसके चलते प्रतिदिन संक्रमित लोगों के भारी मात्रा में मिलने का सिलसिला जारी था। इस बीच नागरिक चिकित्सालय के कोरोना नोडल अधिकारी ड़ वीपी सिंह ने बताया कि सीमांत में संक्रमण की रफ्तार कम हुई है। शुक्रवार को विभिन्न स्थानों से भेजें 155 सैंपल में मात्र 9 लोग पजिटिव आए हैं। इसके अलावा नागरिक चिकित्सालय से भी मरीज स्वस्थ होकर घर पहुंच रहे हैं। उन्होंने आमजन से गाइडलाइन का पालन करने की अपील की।